इमरान खान के मंत्री का आटे की बढ़ती कीमतों पर बेतुका बयान- लोग नवंबर-दिसंबर में ज्यादा खाते हैं रोटी

पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) के रेल मंत्री मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) हमेशा अपने बेतुके बयान के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई को लेकर ऐसा ही बेतुका बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आटे का रेट इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि नवंबर-दिसंबर के महीने में लोग ज्यादा रोटियां खाते हैं.

माफी मांगे रशीद
कीमतों को रोकने के उपाय करने के बजाय पाकिस्‍तान में सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चल पड़ा है और सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच जबानी जंग छिड़ गई है. पाकिस्तान के सांसदों ने शेख रशीद के बयान की तीखी आलोचना की है. नेताओं ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग महंगाई से परेशान हैं और उनके मंत्री लोगों का मज़ाक उड़ा रहे हैं. लोगों ने रशीद से तुरंत माफी मांगने को कहा है.

प्रकाशित तारीख : 2020-01-27 00:36:09

प्रतिकृया दिनुहोस्