ताइवान पर फिर भड़का चीन, कहा- अलगाव ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे’

 

ताइवान की स्वायत्तता पर एक बार फिर चीन की ओर से तीखा बयान आया है। बुधवार को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के मौके पर ताइवान में चीन के एक प्रवक्ता ने कहा कि चीन कभी भी ताइवान का मेनलैंड से अलग होना ‘बर्दाश्त नहीं करेगा।'

चीन लोकतांत्रिक स्वायत्त द्वीप ताइवान को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है और वक्त-वक्त पर ताइवान को मैनलैंड चीन में मिलाने की वकालत करता रहा है, चाहे इसके लिए उसे सैन्य बल का प्रयोग ही क्यों न करना पड़े।

चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ताइवान अफेयर्स ऑफिस में चीन के प्रवक्ता मा झाओगुआंग ने कहा कि चीन के पास अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-21 18:20:21

प्रतिकृया दिनुहोस्