नेपाल के PM ओली ने भारत पर फिर लगाए आरोप, कहा- भारत से आने वाले बढ़ा रहे हैं Coronavirus

Nepal ने अब कोरोना वायरस को लेकर भी भारत पर ही लगातार निशाना साधना शुरू कर दिया है। Nepal के PM केपी शर्मा ओली ने देश के नाम संबोधन में फिर भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिण एशिया के अन्य देशों की तुलना में नेपाल में मृत्‍यु दर कम है।

भारत से आने वाले लोग बिना उचित जांच के आ रहे हैं, जिसने आगे कोरेाना वायरस के प्रसार में योगदान दिया है। इससे पहले भी ओली ने ऐसा कहा कि था नेपाल को इतना खतरा इटली और चीन से आने वाले कोरोना मामलों से नहीं है, जितना भारत से आने वाले लोगों से।

उन्‍होंने कहा कि सरकार कोविड-19 की जांच का दायरा बढ़ाएगी। कोरोना संक्रमण के लिए देश की कम से कम दो फीसदी जनता की जांच की जाएगी क्योंकि देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-26 10:54:44

प्रतिकृया दिनुहोस्