Mount Everest पर चीन की सर्वे टीम पहुंची

चीन की एक सर्वेक्षण टीम दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत की सटीक ऊंचाई को मापने के लिए बुधवार को तिब्बत के रास्ते Mount Everest पर पहुंची। चीन के माप के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर है जो नेपाल की गणना से चार मीटर कम है।

पर्वत की ऊंचाई को लेकर नेपाल और चीन के विचार भिन्न हैं। 1 मई को, चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई को मापने के लिए एक नया सर्वेक्षण शुरू किया।

इसको लेकर वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि यह प्रकृति के मानव ज्ञान को बढ़ाएगा और वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा।


चीन कि चील नजर नेपाल के सगरमाथा पर !

 

प्रकाशित तारीख : 2020-05-27 16:21:34

प्रतिकृया दिनुहोस्