नेपाल के नए नक्शे को विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने दी मंज़ूरी

नेपाल की मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संविधान संशोधन प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। कांग्रेस ने एक बैठक के दौरान फैसला लिया कि देश के विवादित नक्शे को संसद में समर्थन देने के लिए सरकार को भारत के साथ सार्थक राजनयिक बातचीत करनी पड़ेगी।

दल महामंत्री पूर्ण खडका ने कहा कि हम नेपाल के संविधान संशोधन प्रस्ताव पर मजबूती से खड़े हैं, लेकिन हम इस बात को लेकर भी आश्वस्त हैं कि हमें राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भारत के साथ बातचीत शुरू करने की जरूरत है।

इस प्रस्ताव को पहले ही प्रजातांत्रिक दल नेपाल का समर्थन हासिल है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-31 11:31:12

प्रतिकृया दिनुहोस्