नेपाल के नए नक्शा पर विरोध में उतरीं सांसद सरिता गिरी

नेपाल द्वारा जारी किए गए राजनीतिक नक्शे पर सपा की सांसद सरिता गिरी ने इसका विरोध किया है। सांसद गिरी ने इसे तुरंत खारिज करने की भी मांग की। उन्होनें खुलेआम संविधान संशोधन का विरोध किया।

सरकार द्वारा नए नक्शे को संविधान का हिस्सा बनाने के लिए लाए गए संविधान संशोधन प्रस्ताव पर अपना अलग से संशोधन प्रस्ताव डालते हुए गिरी ने इसे खारिज करने की मांग की है।

सांसद गिरी ने कहा कि - नेपाल सरकार के पास प्रमाण नहीं होने की वजह से इस संशोधन प्रस्ताव को खारिज किया जाए।

हालांकि सरिता गिरी के द्वारा संशोधन प्रस्ताव दर्ज कराते ही उनकी पार्टी ने उनको तुरंत यह परामर्श वापस लेने का निर्देश दिया है। साथ ही वापस नहीं लेने पर पार्टी से कार्रवाई कर निलंबित करने तक की चेतावनी दी है।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-10 23:20:12

प्रतिकृया दिनुहोस्