राष्ट्रपति चुनाव में Trump को भारतीय-अमेरिकी को मिल रहा है समर्थन: WH

White House ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लोगों और भारतीय-अमेरिकियों से मिल रहे ‘व्यापक समर्थन'  के लिए उनके ‘बहुत आभारी' हैं. व्हाइट हाउस ने उस सर्वेक्षण के जवाब में यह टिप्पणी की है जिसमें संकेत मिले हैं कि अमेरिका के कुछ अहम राज्यों में भारतीय समुदाय के 50 प्रतिशत से अधिक लोग नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में जा रहे हैं. व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने हाल के सर्वेक्षण के नतीजों पर सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की.

तीन नवंबर को होगी वोटिंग

आम तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए वोट करने वाले भारतीय-अमेरिकी तीन नवंबर के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप के पक्ष में जा रहे हैं. मैथ्यूज ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के लोगों और अमेरिका में लाखों भारतीय-अमेरिकियों से मिले व्यापक समर्थन के लिए काफी आभारी हैं. 'ट्रंप विक्ट्री इंडियन-अमेरिकन फाइनेंस कमिटी के सह-अध्यक्ष अल मैसन द्वारा किए सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, चुनावी मुकाबले वाले अहम राज्यों मिशिगन, फ्लोरिडा, टेक्सास, पेन्सिलवेनिया और वर्जीनिया में 50 प्रतिशत से अधिक भारतीय-अमेरिकी ट्रंप के पक्ष में जा रहे हैं.
 

प्रकाशित तारीख : 2020-06-27 17:19:40

प्रतिकृया दिनुहोस्