ओली पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, प्रचंड हो सकते हैं नेपाली प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संसद के चल रहे बजट सत्र को रद्द कर दिया है। राष्ट्रपति ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों के वर्तमान सत्र को रद्द कर दिया गया है। 

कहा जा रहा है कि ओली के पास बहुमत नहीं है और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए संसद के सत्र को रद्द करवा दिया है। ओली पर प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख दोनों पदों से इस्तीफा देने का दबाव है।

पार्टी के ज्यादातर सीनियर नेता, सचिव और स्टैंडिंग कमिटी के लोग नेपाली कम्युनिष्ट पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल (प्रचंड), माधव नेपाल, बामदेव गौतम, झलनाथ खनाल और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताने उनका तत्काल प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

ओली के राजीनामा भारत के साथ बनाए रख्ने के चाहतमे प्रचंड प्रधानमंत्री बन्ने के लाइन में सब्से आगे देखा जाराह हैं। प्रचंड ने भारत और संवंध खराव कर्ना नहि चाहते हैं। 

प्रकाशित तारीख : 2020-07-02 21:39:26

प्रतिकृया दिनुहोस्