नेपाली पीएम के कुर्सी जा सकती है, अब प्रचंड की भूमिका क्या होगा?

नेपाल में सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की अहम स्थायी समिति की बैठक टल गई है। इसमें नेपाली पीएम के पी शर्मा ओली के भाग्य का फैसला होना था। दरअसल, भारत का विरोध करना नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।

नेपाली पीएम के हाथ से उनकी कुर्सी जा सकती है। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति के 40 में से 33 नेता ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 

एनसीपी की दूसरी विंग के नेताओं से भी प्रचंड ने बातचीत की। भारत और चीन के विवाद में जब उन्होंने भारत पर सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप लगाए तो मामला ज्यादा बिगड़ गया। अब उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। 

ओली ने बड़े नेताओं से मुलाकात की और सहयोग मांगा। इनमें से कुछ नेताओं के तो वे ऑफिस या घर तक पहुंच गए। स्थायी समिति की बैठक में ओली के भाग्य का फैसला हो सकता है।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-04 15:02:33

प्रतिकृया दिनुहोस्