विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूस के स्वास्थ्य तंत्र को सराहा

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रूस में कोरोना महामारी की चपेट में आये पीड़ितों के उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों का यथासंभव उपयोग पर स्वास्थ्य तंत्र की सराहना करते हुए कहा कि रूस कोविड 19 के संभावित दूसरे दौर से निपटने के लिए भी तैयार है।

रूस में डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मेलिटा वुजनोविक ने एक साक्षात्कार में कहा, “ महामारी की जब शुरुआत हुई थी तब हमें इस वायरस के बारे में बहुत कम जानकारी थी। रूस के स्वास्थ्य तंत्र ने लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में अपने संसाधनों का इस्तेमाल किया और हरसंभव कदम उठाया। नि:संदेह यहां के नए कोविड अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं हैं और उसका अनुभव भी अच्छा रहा है।”

सुश्री वुजनाेविक ने विश्वास जताया कि रूस कोविड 19 के संभावित दूसरे चरण से निपटने के लिए तैयार है।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-11 20:53:32

प्रतिकृया दिनुहोस्