चीन में विवाह की विधि

चीनी लोगों का जीवन बहुत विविधतापूर्ण और रंगारंग है और बेशुमार दिलचस्प रीति-रिवाज़ मौजूद हैं, जिन में चीनी विशेषता वाली शादी ब्याह सब से रूचिकर है। चीनी लोगों ने अभी अभी राष्ट्र दिवस मनाया है। अक्तूबर माह चीनियों के लिए शादी करने का अच्छा माह माना जाता है।

पश्चिमी लोग शादी के समय चर्च जाते हैं, लेकिन चीनी लोग धूमधाम के साथ दोस्तों व रिश्तेदारों को दावत खिलाते हैं। शादी के समय पश्चिमी लोग गॉड से वरदान मांगते हैं, जबकि चीनी लोग स्वर्ग-पृथ्वी और माता-पिता को नत करके धन्यवाद देते हैं। 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-05 01:03:08

प्रतिकृया दिनुहोस्