कभी भी जा सकती है PM ओली की कुर्सी, PRACHANDA ने दिया ये बड़ा बयान

चीन के इशारे पर नाचने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर अभी खतरा बरकरार है। भारत के खिलाफ अपने विवादित बयानों को लेकर नेपाल में ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। ऐसे में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने प्रधानमंत्री केपी ओली पर सीपीएन-यूएमएल नामक पार्टी को रजिस्‍टर करने में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पुष्पपाल श्रेष्ठ के स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि पार्टी के पंजीकरण ने एनसीपी को संकट में डाल दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर अपने समर्थन को उकसाकर देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि प्रचंड ने कहा कि उनका मानना है कि पार्टी में फूट नहीं होगी।

CPN-UML नामक पार्टी के रजिस्‍टर के लिए चुनाव आयोग के पास एक आवेदन दायर किया गया है। इसने सत्ताधारी पार्टी में आंतरिक तकरार को और बढ़ा दिया है। पुष्पा कमल दहल प्रचंड ने कहा है कि आंतरिक विवादों से पार्टी में गंभीर संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा, "लोग शासन की मौजूदा प्रणाली से निराश हो रहे हैं, जो उन शासकों में है जिन्होंने दूसरों का खून चूसा है। यह एक संकट है।''

दहल ने कहा, 'पुष्पपाल ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की। हालांकि, 2008 के बाद उन्हें नेतृत्व से हटा दिया गया था। बाद में उन्हें महासचिव बनने से रोक दिया गया। 2014 में बीएस, पुष्पपाल की नीति और विचारों को पारित किया गया था। पार्टी ने उनकी नीति और विचारधारा का पालन किया, लेकिन रायमाझी (केशर जंग रायमाझी) ने नेतृत्व किया। नीति एक है लेकिन नेतृत्व विपरीत है। अगर हम इसे इस तरह से देखते हैं, तो क्या अब भी ऐसा ही है? नीति और विचार एक के हैं लेकिन नेतृत्व दूसरे का है।'

उन्‍होंने कहा, 'अभी बैठकें चल रही है। जैसा कि मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है, पार्टी संकट में है। अगर मैं कहूं कि सबकुछ ठीक है, यह सच नहीं है। पार्टी संकट में है, क्योंकि हमारी पार्टी की बैठक के दौरान चुनाव आयोग में CPN-UML नामक एक अन्य पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया हमारी पार्टी के एक और अध्यक्ष की पहल और सक्रियता पर हुई है। इसलिए यह पहले ही संकट व्यक्त कर चुका है। यह एक ऐसी चीज है, जिसे सभी ने देखा है।'

दहल ने कहा, 'वर्तमान में, देश भर में कुछ कैडरों को विरोध करने के लिए बनाया गया है। हम चर्चा कर रहे हैं और बहस कर रहे हैं कि कैसे पार्टी को एक साथ लाया जाए, कैसे विवादों को सुलझाया जाए, कैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुट किया जाए, पूरे देश में दुश्मनी और नश्वरता के नारे लगाए गए। देश भर के मित्र हमसे पूछते हैं, हमें क्या करना चाहिए? हमने आपसे धैर्य रखने और पार्टी की एकता के लिए खड़े होने को कहा है, लेकिन वहां इस तरह के प्रचार किया गया है। इससे पता चलता है कि पार्टी संकट में है।'

प्रकाशित तारीख : 2020-07-25 19:18:59

प्रतिकृया दिनुहोस्