कोरोना पर इमरजेंसी कमेटी बनाएगा - WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एक इमरजेंसी कमेटी बनाने जा रहा है। मजेदार बात ये है कि कोरोनावायरस को महामारी घोषित किए को लगभग छह महीने हो चुके हैं। पिछले छह हफ्तों में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया है।

इस दौरान दुनिया में कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा कि महामारी को लेकर गुरुवार को इमरजेंसी कमेटी बनाई जाएगी। इधर, डब्ल्यूएचओ से नाता तोड़ चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि दो हफ्तों में कोरोना के इलाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-29 11:28:44

प्रतिकृया दिनुहोस्