मुकेश अंबानी को मिलेगा एक अरब डॉलर का चेक

एशिया और भारत के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने एक इनविट स्ट्रक्चर के जरिए अपने फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से कमाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड और आबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अरब डॉलर निवेश करने को सहमत हो गई हैं ।

इसके लिए पिछले करीब एक साल से बातचीत चल रही थी । ये दो सॉवरेन फंड रिलायंस के इनविट डिजिटल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (डीएफआईटी) में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेंगे । इसके लिए दोनों सॉवरेन फंड्स में से प्रत्येक 3,799 करोड़ रुपये (50.6 करोड़ डॉलर) निवेश करेंगे । कंपनी ने अपनी प्रजेंटेशन में यह जानकारी दी । इनविट-डिजिटल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (डीएफआईटी) का 49 फीसदी के अधिक हिस्सा रिलायंस की विभिन्न कंपनियों के पास रहेगा। ये कंपनियां भी इसमें 1 अरब डॉलर निवेश कर रही हैं। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-01 15:25:00

प्रतिकृया दिनुहोस्