अमेरिका में चुनाव नतीजों के बाद बवाल की आशंका

राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए व्हाइट हाउस की किलेबंदी करने के साथ ही महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अमेरिका के प्रमुख वाणिज्यिक संस्थानों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। दुकानदारों ने भी नुकसान से बचने के लिए अपने स्तर पर सुरक्षा प्रबंध शुरू कर दिए हैं। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि यदि नतीजों को लेकर कोई विवाद होता है तो संसद राष्ट्रपति का फैसला करने को तैयार है।

बता दें कि अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में अगर इलेक्टोरल कॉलेज से किसी एक व्यक्ति के पक्ष में परिणाम नहीं आते हैं तो संसद अगले राष्ट्रपति का चयन करता है। ऐसी स्थिति में प्रतिनिधि सभा की भूमिका बढ़ जाती है। मंगलवार को प्रतिनिधि सभा की 435 सीटों के लिए भी चुनाव था।

घोषित नतीजों से पहले अधिकारिक जीत का एलान करने से रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों ट्विटर और फेसबुक वार्निंग लेबल लगाने की रूपरेखा तैयार की है।

प्रकाशित तारीख : 2020-11-04 12:44:00

प्रतिकृया दिनुहोस्