अक्टूबर में वाहनों की बिक्री 24 फीसदी गिरी

जिस तरह से अगस्त और सितंबर महीने में वाहनों की बिक्री में तेजी देखी जा रही थी, उससे उम्मीद की जा रही थी कि अक्टूबर में भी बिक्री के शानदार आंकड़े सामने आएंगे। क्योंकि अक्टूबर में फेस्टिव सीजन का आगाज होने से बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान था । लेकिन पिछले महीने वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है । केवल और केवल पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में कुछ ऑटो कंपनियों ने पिछले महीने बिक्री के अच्छे आंकड़े पेश किए हैं । इसमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स की कारें अच्छी-खासी बिकी हैं । जबकि बाकी दूसरी कंपनियों की बिक्री घटी है । फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक अक्टूबर महीने में यात्री कारों की बिक्री में 8.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है ।

फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री साल दर साल आधार पर अक्टूबर में 8.8 फीसदी घटकर 2,49,860 यूनिट रह गई । जबकि पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री एक साल पहले अक्टूबर-2019 में 2,73,980 यूनिट रही थी । सप्लाई चेन बाधित होने से वाहनों का रजिस्ट्रेशन धीमा पड़ा है । अगर टूव्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो इसकी अक्टूबर में भारी डिमांड घटी है. अक्टूबर में कुल 10,41,682 दोपहिए वाहन बिके. जबकि एक साल पहले अक्ट्रबर 2019 में कुल 14,23,394 टू-व्हीलर बिके थे. साल दर साल आधार पर बिक्री में 26.82 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. डीलर्स के मुताबिक केवल नवरात्र के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली।

प्रकाशित तारीख : 2020-11-10 08:04:00

प्रतिकृया दिनुहोस्