लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट नजर आई। सेंसेक्स 110.02 अंक की गिरावट के साथ 44,149.72 पर और निफ्टी 18.05 अंक गिरकर 12,968.95 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आया। एक समय 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 25.74 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 44,285.48 पर कारोबार करता नजर आया। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 17.60 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 13,004.60 अंक पर कारोबार करता दिखा।

पिछले सत्र हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

पिछले सत्र में सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 44,259.74 पर और निफ्टी 128.60 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 12,987 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में गुरुवार को सकल आधार पर 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रकाशित तारीख : 2020-11-28 08:23:00

प्रतिकृया दिनुहोस्