भारत पेट्रोलियम के लिए सरकार को तीन पार्टियों से मिली बिड -धर्मेंद्र प्रधान

सरकार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के लिए तीन शुरुआती बोलियां मिली हैं। केंद्रीय तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को एक वेबिनार में यह जानकारी दी। इससे पहले 18 नवंबर को वेदांता ने सरकारी की 52.98 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (आओआई) जमा करने की बात पुष्टी की थी। इसके अलावा दो अन्य विदेशी हैं। इनमें से एक अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट है। 

एक्सॉन मोबिल कॉर्प ने भी जताई निवेश की मंशा 

स्वराज्य मैगजीन द्वारा आयोजित वेबिनार में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीपीसीएल को लेकर निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि दीपम ने हाल ही में इस बात की जानकारी बाजार को दी। मेरे अनुमान से अबतक तीन पार्टियों ने नीलामी प्रक्रिया के लिए ईओआई जमा किया। इसके अलावा एक्सॉन मोबिल कॉर्प ने भी भारत के गैस और ऑयल सेक्टर में रुचि दिखाई है। कंपनी इससे पहले सरकारी कंपनी ओएनजीसी के लिए पिछले साल अक्टूबर में ऑफशोर ब्लॉक संबंधित मेमोरेंडम साइन किया था। बीपीसीएल की सेल स्ट्रेटेजी दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे संभाल रहे हैं। उन्होंने 16 नवंबर को ही ट्वीट कर कहा था कि बोली जमा करने की आखिरी तारीख के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर्स (टीए) ने कई ईओआई प्राप्त किए। इसे टीए द्वारा जांच के बाद अगले चरण में ले जाएंगे। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-03 08:37:00

प्रतिकृया दिनुहोस्