पंकज त्रिपाठी ने सुनाया किस्सा

एक्टर पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म कागज का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो कि काफी चर्चा में है। एक इंटरव्यू के दौरान पंकज ने कहा, ’अब मेरी लड़ाई बंदूक के साथ नहीं बल्कि कागज पर अपने अस्तित्व को साबित करने की होगी।’ फिल्म में पंकज ने लाल बिहारी का किरदार निभाया है जो जिंदा तो है लेकिन कानूनी कागजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

लाल बिहारी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है और सब कुछ छोड़ कर खुद को जिंदा साबित करने के लिए लड़ रहे लाल बिहारी की कहानी फनी तो है लेकिन साथ ही इंस्पिरेश्नल भी है। पंकज ने कहा, कहानी उत्तर प्रदेश से जुड़ी होगी और हमको यानी लाल बिहारी को आप मान सम्मान की लड़ाई लड़ते देखेंगे। मैं कहना चाहूंगा कि पूरी फिल्म की शूटिंग में हमने बहुत एन्जॉय किया और उम्मीद करते है कि आप भी उस से ज्यादा एन्जॉय करेंगे। पंकज ने बताया, इस कहानी पर फिल्म बनाने का आइडिया आज से 18 साल पहले तब आया जब मैं खुद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अपनी पढ़ाई कर रहा था।

 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-28 07:34:00

प्रतिकृया दिनुहोस्