'नेपाल कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र को भारत से वापस लेगा': PM ओली

एजेंसी

काठमांडू
File Photo

भारत से द्विपक्षीय रिश्तों की बहाली के प्रयासों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर कहा कि वह कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र को भारत से वापस लेंगे।

उन्होंने रविवार को कहा, भारत से हम कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख लेकर रहेंगे। हाल के दिनों में दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास के बाद पहली बार नेपाल के विदेश मंत्री 14 जनवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले ओली का यह बयान दोनों देशों के संबंधों में नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। 

नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए ओली ने कहा, सुगौली संधि के मुताबिक कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपेलेख नेपाल का हिस्सा हैं। 

भारत से राजनयिक वार्ता के जरिये हम ये क्षेत्र हासिल करके रहेंगे। हमारे विदेश मंत्री भारत जाने वाले हैं जहां वह हमारे द्वारा प्रकाशित नए नक्शे का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-11 08:30:00

प्रतिकृया दिनुहोस्