सेंसेक्स में 500 अंक का उछाल, निफ्टी 150 प्वाइंट चढ़कर 12150 के करीब पहुंचा

पिछले 2 सत्रों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी आई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 511 अंक चढ़कर 41,187.52 तक पहुंच गया। निफ्टी में 150 प्वाइंट का उछाल आया, इसने 12,143.60 का उच्च स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में खरीदारी बढ़ी।

पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2% उछाल आया। एसबीआई के शेयर में 2.5% तेजी आई। एचडीएफसी बैंक 2.4% चढ़ा। टाटा स्टील 2% और बजाज फाइनेंस 1.9% ऊपर आया।

रुपए में मजबूती से आईटी कंपनियों के शेयरों में दबाव
टेक महिंद्रा के शेयर में 0.7% गिरावट आ गई। विप्रो और इन्फोसिस 0.6-0.6 फीसदी नीचे आ गए। टीसीएस में 0.3% नुकसान दर्ज किया गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती की वजह से आईटी कंपनियों के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-08 00:28:37

प्रतिकृया दिनुहोस्