भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 18 जनवरी) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां करीब 470.40 अंक की गिरावट के साथ 48564.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 152.40 अंक की गिरावट के साथ 14281.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 309.96 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 48,724.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 108.55 अंकों यानी 0.75 फीसदी फिसलकर 14,325.15 पर बना हुआ था। सोमवार को UPL, रिलायंस, टाइटन, HDFC बैंक और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ONGC, हिंडाल्को और JSW स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, PSU बैंक, फार्मा, ऑटो, IT, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-19 08:35:00

प्रतिकृया दिनुहोस्