मुकेश को अरबों डॉलर का झटका

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी को सोमवार को 3.6 अरब डॉलर का झटका लगा है। उनकी संपत्ति घटकर अब 75.8 अरब डॉलर रह गई है। इसकी वजह से वह दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर होकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें एक दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घोषणा कि थी कि तेल-से-रासायन कारोबार के लिए अलग इकाई बनाने का काम पूरा लिया गया है। इस खबर के बाद सोमवार को 11:40 मिनट पर सेंसेक्स में RIL के शेयर सबसे ज्यादा 4.35 % के नुकसान के साथ 1960.50 रुपये पर आ गए। इससे मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट आई है। मुकेश अंबानी के सिर से एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज छीनने वाले चीन के बोतलबंद पानी के विक्रेता झोंग शानशान अब दुनिया के छठे सबसे बड़े अमीर हैं।

 कुछ दिन पहले झोंग पांचवें नंबर पर काबिज फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के काफी करीब पहुंच गए थे। पहले नंबर पर जेफ बेजोस, दूसरे एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट फैमिली तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर बिल गेट्स हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक अब जुकरबर्ग और शानशान के बीच करीब 8 अरब डॉलर का फासला हो गया है। जुकरबर्ग 100.4 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पांचवें नबर पर हैं, जबकि शानशान 92.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ छठे नंबर पर। बता दें फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है। जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी  से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-01-26 07:46:00

प्रतिकृया दिनुहोस्