डॉक्टर बनेंगी रकुलप्रीत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। उनका यह बजट शेयर बाजार को बहुत पसंद आया। बीएसई सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ। निफ्टी 646.60 यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ। यह पहला मौका है जब सीतारमण के बजट पर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले उनके दो बजट पर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर में सबसे अधिक 15 फीसदी की तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही।

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 191.32 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स ने 46433.65 अंक का न्यूनतम और 48764.40 अंक का उच्चतम स्तर छुआ। इस बार बजट पेश होने से पहले पिछले छह कारोबारी सत्रों में घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट आई। इस वजह से निवेशकों की करीब 11.58 लाख रुपये की रकम डूब गई थी। पिछले छह कारोबारी सत्रों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 3500 अंक टूट चुका था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 1010.10 अंक टूटा था। 21 जनवरी को सेंसेक्स 50 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर गया था लेकिन इसके बाद निवेशकों ने भारी मुनाफा वसूली की। इसलिए सबकी नजरें इस बात पर थी कि बजट के दिन शेयर बाजार में क्या होगा?

प्रकाशित तारीख : 2021-02-02 08:41:00

प्रतिकृया दिनुहोस्