नेहा कक्कड़ का स्ट्रगल

सिंगर नेहा कक्कड़ को आज हर कोई जानता है। उनके गानों को लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक का सफर काफी संघर्ष भरा था। नेहा कक्कड़ को ये सफलता आसानी से नहीं मिली है। नेहा कक्कड़ भी कई मौकों पर अपनी जिंदगी के सफर को बयां कर चुकी हैं। 

नेहा छोटे शहर से आई हैं। इसलिए उन पर कई तरह की पाबंदियां थीं। उन्होंने एक बार बताया था कि छोटे शहर के लोगों को बड़े सपने देखने का भी अधिकार नहीं होता है। ऐसे में बस कोशिश रहती थी कि हम सभी कुछ अच्छा कर सकें। हमारे घर की आर्थिक हालत भी बहुत अच्छी नहीं होती थी। पापा, सोनू दीदी के कॉलेज के बाहर चाय-समोसा बेचा करते थे, जिस वजह से बच्चे उनपर तंज कसते थे।' नेहा ने आगे कहा था, 'टोनी भी तब बहुत छोटा था, लेकिन वह हम दोनों के लिए गाने बनाता था। आखिरकार, उसका गाना 'मिले हो तुम हमको' हिट हुआ और इसे 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले। ऐसे ही धीरे-धीरे हमें सफलता मिलती गई।' यकीनन, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और नेहा ने इसे साबित भी किया है। 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-09 10:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्