विश्व बैंकः भारत को बुनियादी संस्थानों में सुधार के लिए अतिरिक्त पूंजी लगाना पड़ेगा

आने वाले दस सालों में भारत को यातायात के बुनियादी संस्थापनों में सुधार के लिए करीब 1 खरब 9 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश लगाना पड़ेगा, ताकि यातायात दुर्घटना कम हो सके। विश्व बैंक ने हाल ही में रिपोर्ट जारी कर यह बात कही।

भारत में सड़क सुरक्षा शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में यातायात दुर्घटना की उच्च मृत्य दर का कारण लंबे समय से यातायात से जुड़े बुनियादी संस्थापनों में व्यवस्थित, लक्षित और निरंतर निवेश की कमी है।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-23 21:23:19

प्रतिकृया दिनुहोस्