अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का कब्जा

Photo: Reuters
Photo: Reuters

 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ते ही तालिबान लड़ाके काबुल में घुस गए हैं।

तालिबान कमांडरों का दावा है कि उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, अफगान सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, तालिबान ने यह भी कहा है कि अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण के लिए कोई भी अंतरिम सरकार नहीं बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण करने जा रहे हैं।

पहले ऐसी खबरें थी कि पूर्व मंत्री अली अहमद जलाली को देश का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया जा सकता है।

जलाली जनवरी 2003 से सितंबर 2005 तक अफगानिस्तान के आतंरिक मंत्री रह चुके हैं। वह अमेरिका में अकादमिक जगत से जुड़े हुए हैं। इससे पहले, कार्यवाहक आंतरिक मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जाकवाल ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि एक शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण होगा।
 

प्रकाशित तारीख : 2021-08-15 22:33:00

प्रतिकृया दिनुहोस्