अबू धाबी में हैं अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति अशरफ गनी

LIVE NEWS & UPDATES


  • UAE ने मानवीय आधार पर किया अशरफ गनी का स्‍वागत

    अबू धाबी की ओर से कहा गया है कि यूएई ने मानवीय आधार पर अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का देश में स्वागत किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अशरफ गनी ने 169 मिलियन डॉलर के साथ देश छोड़ा था।

  • 18 AUG 2021 08:12 PM (IST)

    अमेरिकी सैनिकों ने ही काबुल एयरपोर्ट पर की थी फायरिंग

    काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग को लेकर पेंटागन की ओर से बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी सैनिकों ने काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गोलियां चलाई थीं।

  • 18 AUG 2021 07:09 PM (IST)

    21 देशों ने अफगानिस्‍तान में महिलाओं और लड़कियों को लेकर जताई चिंता

    अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत 21 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम अफगानी महिलाओं और लड़कियों, उनके शिक्षा, काम और आवाजाही की स्वतंत्रता के अधिकारों के बारे में बहुत चिंतित हैं। हम अफगानिस्तान में सत्ता और अधिकार के पदों पर बैठे लोगों से उनकी सुरक्षा की गारंटी देने का आह्वान करते हैं।

  • 18 AUG 2021 06:50 PM (IST)

    नटवर सिंह ने दी केंद्र सरकार को सलाह

    नटवर सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत को ‘देखो और प्रतीक्षा करो’ दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, यदि वे जिम्मेदार सरकार के रूप में काम करते हैं तो राजनयिक संबंध स्थापित करने पर विचार करना चाहिए।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-18 21:10:00

प्रतिकृया दिनुहोस्