31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान से लोगों को निकलने दिया जाएगा- तालिबान

अफगानिस्तान से अमेरिका सहित कई देशों द्वारा अपने नागरिकों और सैनिकों को निकाले जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

इस बीच देश में स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है। राजधानी काबुल में रविवार को एक बड़ा धमाका हुआ। वहीं अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट के उत्तर-पश्चिम में रॉकेट से हमला किया, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाने का दावा किया गया है। अमेरिका अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से 31 अगस्त तक निकालने की तैयारी में है।

वहीं अमेरिका और कई प्रमुख यूरोपीय देशों समेत 90 से अधिक देशों ने तालिबान की तरफ से विदेशी और अफगान नागरिकों को निकालने के लिए दिए गए आश्वासन पर एक संयुक्त बयान जारी किया है।

संयुक्त बयान में इन सभी देशों ने बताया कि उन्हें तालिबान की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि सभी विदेशी नागरिकों और किसी भी अफगान नागरिक को अपने देशों से यात्रा प्राधिकरण के साथ सुरक्षित रूप से अफगानिस्तान से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-30 07:13:00

प्रतिकृया दिनुहोस्