आंग सान सू ची को म्यांमार की अदालत ने चार साल की सज़ा सुनाई

Getty Images

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को चार साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. उनके ख़िलाफ़ चल रहे कई मामलों में यह पहली बार मिली उन्हें सज़ा है।

उनको लोगों को भड़काने और प्राकृतिक आपदा क़ानून के तहत कोविड नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है।

सू ची पर 11 आरोप लगाए गए थे और उन्होंने सभी से इनकार किया था।

फ़रवरी में सेना के तख़्तापलट से पहले 76 वर्षीय सू ची एक चुनी हुई नागरिक सरकार का नेतृत्व कर रही थीं।

सेना ने पिछले साल हुए आम चुनावों में धांधली का आरोप लगाकर सत्ता हथिया ली थी, इन चुनावों में NLD को भारी जीत मिली थी।

सू ची तब से नज़रबंद हैं और उन पर कई मामले चलाए गए हैं जिनमें भ्रष्टाचार, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन और जनता को भड़काने का आरोप है।

प्रकाशित तारीख : 2021-12-06 12:58:00

प्रतिकृया दिनुहोस्