CSO का अनुमान, वित्त वर्ष 2019-20 में 5% रह सकती है GDP ग्रोथ

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने चालू वित्त-वर्ष में जीडीपी ग्रोथ को लेकर अनुमान जारी किया है. CSO का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ 5% रह सकती है.

जीडीपी ग्रोथ को लेकर अनुमान

दरअसल मंगलवार को सरकार की ओर से जीडीपी के पूर्वानुमान के आंकड़े पेश किए गए हैं. जिसमें ग्रोथ कम रहने का अनुमान लगाया गया है. इससे पहले 2018-19 में वास्तविक ग्रोथ 6.8% रही थी. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी थी.

बजट के बाद दूसरा अनुमान

सांख्यिकी मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी 5 फीसदी रह सकती है, ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) की अनुमानित ग्रोथ 2019-20 में 4.9 फीसदी रह सकती है जो 2018-19 में 6.6 फीसदी थी. पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर का यह पहला आकलन है. अब 1 फरवरी का बजट पेश किया जाएगा. जिसके बाद जीडीपी ग्रोथ को लेकर सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया जाएगा.

RBI पहले घटा चुका है GDP ग्रोथ

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही अपना पूर्वानुमान घटा चुका है. आरबीआई ने भी वित्त वर्ष के लिए 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है.

गौरतलब है कि सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से ये आंकड़े ऐसे वक्त जारी किए गए हैं. जब भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्ती पड़ी है. क्योंकि जून-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 6 साल के निचले स्तर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई.

प्रकाशित तारीख : 2020-01-08 12:55:03

प्रतिकृया दिनुहोस्