​एक हफ्ते में सोने की कीमत में 2,388 रुपये की भारी गिरावट, चांदी भी 4,040 रुपये सस्ती हुई

कोरोनावायरस, यस बैंक और अन्य वजहों से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के बीच निवेश के लिए सुरक्षित समझे जाने वाले सोने के दाम में पिछले एक सप्ताह में 2,388 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं चांदी भी 4,040 रुपये सस्ता हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि मार्जिन कम होने और अन्य सेक्टर्स में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सोने की जबरदस्त बिकवाली के कारण पिछले पांच सत्र में गोल्ड प्राइज में यह कमी आई है।

इंडिया बूलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक 6 मार्च को बाजार बंद होने के समय 22 कैरेट सोने की कीमत 44,237 रुपये प्रति दस ग्राम थी।

प्रकाशित तारीख : 2020-03-16 09:50:23

प्रतिकृया दिनुहोस्