अमेरिका ने भारत से मांगी मदद, मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जारी करने का किया अनुरोध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से अमेरिका द्वारा ऑर्डर की गईं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की खेप भेजने का आग्रह किया है। ट्रंप ने यह अनुरोध ऐसे समय पर किया है जब पिछले महीने भारत ने निर्यात के लिए दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उनसे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को अमेरिका के लिए जारी करने का अनुरोध किया। व्हाइट हाउस में अपने डेली न्यूज कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की। वे बड़ी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाते हैं। भारत इसपर गंभीरतापूर्वक ध्यान दे रहा है।'

भारत के विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 25 मार्च को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन कहा था कि मानवीय आधार पर कुछ शिपमेंट को अनुमति दी जा सकती है। कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से अधिक पुष्ट मामलों और 8,000 से अधिक मौत होने के साथ अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित देश के तौर पर उभरा है। इस वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-04-05 09:38:07

प्रतिकृया दिनुहोस्