भारत के 63 अरबपतियों के पास है देश के 'बजट' से ज्यादा पैसा: रिपोर्ट

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ऑक्सफैम (Oxfam) ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 'टाइम टू केयर' में कहा गया है कि विश्व के 2153 अरबपतियों के पास 4.6 अरब लोगों (विश्व की जनसंख्या का 60 फीसदी) के मुकाबले ज्यादा संपत्ति है. 

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत में 70 फीसदी आबादी के पास जितना कुल धन है, उसका चार गुना धन केवल एक फीसदी भारतीय अमीरों के पास है. एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि देश के 63 अरबपतियों के पास देश के बजट से ज्यादा धन है. अगर आंकड़ों की बात करें तो 2018-19 में भारत का बजट 24 लाख 42 हजार 200 करोड़ रुपए था. 

प्रकाशित तारीख : 2020-01-22 00:05:19

प्रतिकृया दिनुहोस्