चीनी राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर के बीच फोन वार्ता

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 जनवरी को जर्मन चांसलर एंजेला मार्कल के साथ फोन पर बातचीत की।

जर्मन चांसलर मार्कल ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और चीनी जनता को नये साल की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मार्कल और जर्मन जनता को नये साल का अभिवादन दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा साल चीन-जर्मनी और चीन-यूरोपीय संघ के बीच कई महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रम हैं। दोनों पक्षों को घनिष्ठ संपर्क बनाए रखते हुए एक साथ चीन-जर्मनी और चीन-यूरोपीय संघ संबंधों को नये साल में नये विकास की राह पर आगे बढ़ाना चाहिए ।

चीनी राष्ट्रपति शी ने यह भी कहा कि चीन द्वारा संबंधित देशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग करना यूरोपीय पक्ष और जर्मनी समेत अन्य व्यापार साझेदारों के हितों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। चीनी बाजार विकास की ओर अग्रसर रहेगा।

वहीं, जर्मन चांसलर एंजेला मर्कल ने कहा कि जर्मनी चीन के साथ सहयोग साझेदारी के विकास को बड़ा महत्व देता है। जर्मनी चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण के व्यापार समझौता संपन्न होने पर खुशी जाहिर करता है। जर्मन बाजार चीन के लिए खुला रहेगा। जर्मनी चीन समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के प्रति समानतापूर्ण बर्ताव करता है।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-24 00:48:36

प्रतिकृया दिनुहोस्