"हमने बना ली है कोरोना की वैक्सीन" - इजरायल के मंत्री का दावा

(फोटोः रॉयटर्स)

इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने सोमवार को यह दावा किया है कि इजरायल के आईआईबीआर संस्थान ने कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित कर ली है. संस्थान ने एंटीबॉडी बना ली है. अब वैक्सीन के विकास का स्टेज पूरा हो चुका है.

अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू हो चुकी है. IIBR इजरायल का बेहद गुप्त संस्थान है. यहां पर होने वाले प्रयोगों के बारे में बाहरी दुनिया को ज्यादा जानकारियां नहीं मिलती. लेकिन नेस जियोना इलाके में स्थित इस प्रयोगशाला में दौरा करने के बाद नैफताली बेन्नेट ने वैक्सीन बनने की खुशखबरी दुनिया भर के लोगों को दीं. यह खबर टाइम्स ऑफ इजरायल की वेबसाइट समेत कई मीडिया संस्थानों ने की प्रकाशित की है.

इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा- हमने बना ली है कोरोना की वैक्सीन

प्रकाशित तारीख : 2020-05-05 15:34:40

प्रतिकृया दिनुहोस्