लॉकडाउन में जियो ने फिर मचाया धमाल

कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं और डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ा है। इस दौरान जरूर नहीं है कि सभी यूजर्स ब्रॉडबैंड या वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हों। अगर आपको ज्यादा मोबाइल डेटा की जरूरत है और एक दिन में 2 या 3 जीबी डेटा वाले प्लान्स काफी नहीं हैं तो डेटा वाउचर्स की मदद ली जा सकती है। तो चलिये जानते हैं ऑफर के बारे में

रिलायंस जियो
रिलायंस जियो का वर्क फ्रॉम होम प्लान 251 रुपये का है और 51 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा और रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। जियो की ओर से डेटा वाउचर्स 11 रुपये कीमत से शुरू होते हैं और डबल डेटा ऑफर कर रहे हैं। 11 रुपये में 800MB डेटा और कॉलिंग के लिए 75 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।

21 रुपये वाले वाउचर में 2 जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 200 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। 51 रुपये वाला डेटा वाउचर 6 जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 500 नॉन-जियो मिनट्स ऑफर करता है। 101 रुपये वाले वाउचर में 12 जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-05 22:54:35

प्रतिकृया दिनुहोस्