नेपाल में लॉकडाउन 18 मई तक बढ़ा

नेपाल ने भी अपने देश में लॉकडाउन 18 मई तक बढ़ा दिया है। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी 31 मई तक बंद रहेंगी। नेपाल ने भारत की तरह लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत देने या इसे जोन में बांटने के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

कोविड-19 नियंत्रण के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने साफ तौर पर कहा कि अभी भारत से लगे हुए सीमाई इलाकों में कोविड-19 का खतरा बहुत ज्यादा है। यहां से संक्रमण नेपाल आने की बहुत आशंका है।

ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम मोल लेना ठीक नहीं है। बैठक में लॉकडाउन का और सख्ती से पालन करवाने और लोगों में घर में ही रहने की जागरूकता पैदा करने के तरीकों पर भी विचार किया गया।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-07 09:21:18

प्रतिकृया दिनुहोस्