WHO में भारत के बढ़े कद से परेशान हुआ चीन

वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों की भिडंत का कोरोना से कोई रिश्ता है? चीनी रणनीति बहुत आगे की सोचकर बनाई जाती है अगर ये बात सच है तो क्या अगले हफ्ते शिकागो में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानि डब्ल्यूएचओ के एक्जिक्यूटिव मेंबर्स के चुनाव का असर 12000 किमी से ज्यादा दूर सिक्किम में सीमा पर नजर आ रहा है? इसका अर्थ ये है कि कोरोना के मामले में खुद पर उंगली उठने की आशंका से परेशान चीन पहले ही दबाव डालने की कोशिश में लग गया है। भारत और चीन की सरहद पर तनाव और टकराव की घटनाएं इस गर्मियां बढ़ने की आशंका है।

भारत के पूर्व में सिक्किम के उत्तरी हिस्से में मुगुथांग के पास नाकु ला पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की संभावना नहीं होती है। उत्तरी सिक्किम के पूर्वी हिस्से में भारत-चीन सीमा पर 23 कैन लगे हुए हैं जो कि पत्थरों का एक छोटा सा ढेर होता है यानि यहां सीमा 1905 में ही तय हो गई थी। पश्चिमी हिस्से की सीमा भी वाटरशेड सिद्धांत के तहत दोनों ही पक्षों को स्वीकार है और यहां कभी तनाव की स्थिति नहीं आई थी।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-15 18:07:52

प्रतिकृया दिनुहोस्