काठमांडू और 10 चीनी शहरों के बीच प्रत्यक्ष हवाई सेवा उपलब्ध

चीन और नेपाल के संयुक्त निवेश वाली हिमालय एयरलाइंस ने 23 जनवरी को औपचारिक तौर पर नेपाल की राजधानी काठमांडू और छोंगछिंग शहर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरु की। अभी तक काठमांडू और 10 चीनी शहरों के बीच सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो चुकी है।

पहले हांगकांग, छंगतु, ल्हासा, क्वांगचो और खुनमिंग पाँच शहरों के अलावा, हाल में पेइचिंग, क्वेइयांग, छांगशा, शनचन और छोंगछिंग पाँच शहर शामिल किये गये।

काठमांडू में आयोजित न्यूज ब्रिफिंग में नेपाल स्थित चीनी राजदूत हओ यानछी ने कहा कि हिमालय एयरलाइंस ने लगातार चीन में उड़ान सेवा के मार्ग खोले हैं, जिससे चीनी और नेपाली जनता के बीच आदान-प्रदान और सहयोग के लिए मददगार सिद्ध होगा और साथ ही साथ चीन और नेपाल के बीच आपसी संपर्क नेटवर्क की स्थापना के लिए सक्रिय योगदान भी दिया गया।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-25 07:59:31

प्रतिकृया दिनुहोस्