नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का हमला, कहा-सत्‍यमेव जयते या 'सिंहमेव जयते'?

नेपाल का नया नक्‍शा जारी करने के एक दिन बाद नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संसद में भारत पर 'सिंहमेव जयते' का तंज कसा। ओली ने इशारों ही इशारों में भारत पर ताकत का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत के राजचिन्‍ह में 'सत्‍यमेव जयते' लिखा हुआ है या 'सिंहमेव जयते।'

दरअसल ओली कहना चाहते थे कि भारत सत्‍य की जीत चाहता है या सिंह (ताकत) की जीत चाहता है। नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि 'सत्‍यमेव जयते' होगा। ओली ने कहा कि भारत के साथ दोस्‍ती को गाढ़ा करने के लिए ऐतिहासिक गलतफहमियों को दूर करना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि नेपाल ने चीन के साथ अपनी स्थिति को भी स्‍पष्‍ट किया है।

ओली ने संसद को बताया कि उन्‍होंने भारत सरकार से सीमा विवाद का मुद्दा उठाया है। पीएम ने यह भी कहा कि उन्‍होंने किसी के दबाव में यह मुद्दा भारत के साथ नहीं उठाया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-19 18:35:29

प्रतिकृया दिनुहोस्