भारत और नेपाल के सीमा विवाद पर चीन बोला

भारत और नेपाल के बीच तनाव की स्थिति पर चीन ने कहा कि कालापानी सीमा विवाद भारत और नेपाल के बीच का मामला है और उसे उम्मीद है कि दोनों पड़ोसी 'एकतरफा कार्रवाइयों' से बच सकते हैं और मैत्रीपूर्ण बातचीत के जरिए अपने विवादों को ठीक से सुलझा सकते हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने सीमा पर भारत-नेपाल के बीच बने मतभेदों और भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवाणे की टिप्पणी पर कहा कि काठमांडु की ओर से भारत द्वारा नवनिर्मित सड़क पर आपत्ति जताई गई थ।

प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, 'कालापानी विवाद भारत और नेपाल के बीच का मसला है, और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश मैत्रीपूर्ण बातचीत के जरिए अपने विवादों को ठीक से सुलझा लेंगे।'

झाओ ने यह भी कहा कि भारत और नेपाल को 'एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति जटिल हो सकती है।'

प्रकाशित तारीख : 2020-05-20 08:30:52

प्रतिकृया दिनुहोस्