71वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर नेपाली समाज वापी द्वारा डे/नाइट वालीबाल प्रतियोगिता

वलसाड जिलांतर्गत पारडी तहसीलान्तागर्त वापी शहर अंतगर्त चणोद क्षेत्र के के वी एस कालेज के मैदान मे 71वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मुलप्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज वापी समिति द्वारा डे/नाइट वालीबाल(भलिबल ) खेल की प्रतियोगिता आयोजन किया । इस डे/नाइट वालीबाल(भलिबल) प्रतियोगिता मे विशेष प्रमुख अतिथि के तौर पे मुलप्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज भारत राज्य के केंद्रीय मंडल के सचिव प्रेम पौडेल जी की उपस्थित रहे ।

इस वालीबाल प्रतियोगिता मे केंद्रीय मंडल स्तर के सदस्य एवं भूतपूर्व क्षेत्रीय प्रमुख गोविंद बा. थापा, क्षेत्रीय समिति के प्रमुख बेद बा. कार्की,उपप्रमुख टंक कुंवर ,क्षेत्रीय सचिव श्रीधर शर्मा, केंद्रीय सल्लाहकार एवं क्षेत्रिय महिला मोर्चा के प्रमुख श्रीमती रमाकला काउछा, रक्तिम संगीत मंडल के बोम सिन्जापती, उषा थापा,वापी से चेतनाथ ढकाल और सरीगाम नेपाली समाज के एवं पत्रकार टंकप्रसाद दाहाल का उपस्थित थे । इस वालीबाल प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये गुजरात से , महाराष्ट से और संघ प्रदेश दमण-दीव से और दादरा नगर हवेली से कुल 13 वालीबाल टीमों ने भाग लिये थे । इस डे/नाइट वालीबाल प्रतियोगिता मे सर्वप्रथम खेल के मैदान मे प्रमुख अतिथि प्रेम पौडेल जी द्वारा पहेले वालीबाल का रिबन (फीता) काटा गया और उन के करकमलों द्वारा खेल मैदान मे वालीबाल ठोक के खेल का शुरुवात किया गया । इस वालीबाल खेल प्रतियोगिता मे कृष्ण कुंवर जी अध्यक्षता किए थे ।

इस वालीबाल खेल संचालन प्रविनसिंह काउछा एवं उनके सहयोगीगणों द्वारा किया गया । 26 जनवरी 2020 का 71 वा गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य पर डे/नाइट वालीबाल प्रतियोगिता खेल भुवनसिंह धामी,निखिल रावत,दिपेश लिम्बू ,सुरेंद्र राना,गन बा.राना,गणेश ओझा,आरसी चन्द,नबिन खवास,हरी गिरी और सरीगाम से टंकप्रसाद दाहाल आदि ने आयोजन किया था ।

इस वालीबाल(भलिबल) प्रतियोगिता का फाइनल खेल एवं फाइनल मेच वापी(गुजरात) और तारापुर(महाराष्ट) बीच खेला गया जिसमे फाइनल मेच तारापुर टीमों ने बाजी मारी एवं फाइनल मेच का हीरो रहे अर्थात विजेता बनी और वापी टीम उपविजेता बनी एवं दूसरा स्थान लेने मे सफल रही और संघ प्रदेश दमण के मीरासोल टीम ने तीसरा स्थान लेने हासिल किया । इस डे/नाइट वालीबाल प्रतियोगिता खेल मे विजेता टीम को विजेता ट्राफी गोल्ड कप तथा उप विजेता को रजत कप तथा दोनों टीमों के खिलाडियो को नई जर्सियाँ व लोअर प्रदान किया गया | तथा अन्य टीमों के प्रोत्साहन पुरस्कार मे कांस्य कप दिया गया साथ सभी टीमों के खिलाडियों को विभिन्न पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया | क्रिकेट के खेल के संदर्भ मे सभी क्रिकेट खिलाडियो का तहदिल से सम्मान किया गया । इस खेल के अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोविंद बा . थापा ने संपूर्ण खेलाडी को संबोधित करते हुये कहा–एक अच्छे जीवन के लिए जितना ज्ञानी होना जरूरी है,उतना ही स्वस्थ शरीर हमें खेल कूद से मिलता….।

और उन्होने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन,धैर्य कुशल रणनीति आदि का ज्ञान करवाते हैं। जिनको हम वास्तविक जीवन में भी अपनाकर एक कुशल व सफल जीवन बीता सकते हैं। थापा जी ने यह भी कहा कि खेल कई नियम कायदों द्वारा संचालित ऐसी गतिविधि है जो हमारे शरीर को फिट रखने में मदद करता है। आज इस भागदौड भरी जिंदगी में अक्सर हम खेल के महत्व को दरकिनार कर देते है। आज के समय में जितनी पढऩा लिखना जरूरी है,उतना ही खेल कूद भी जरूरी है। एक अच्छे जीवन के लिए जितना ज्ञानी होना जरूरी है,उतना ही स्वस्थ शरीर हमें खेल कूद से मिलता है। इस वालीबल प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि प्रेम पौडेल जी ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मूल प्रवाह नेपाली समाज प्रबंधन ने अपने खिलाड़ियों को हर संभव मदद और बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

और उन्होनों कहा की इस वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दी और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर नेपाली समाज को गौरवान्वित करेंगे। साथ ही, खेल भावना को हार-जीत से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी खेल भावना से खेलने की अपील की। खेल आयोजक विशिष्ट अतिथि बेद बा. कार्की ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि सहायक प्रबंधक (कार्मिक) कृष्ण कुंवर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। नेपाली समाज और मूलप्रवाह नेपाली समाज की विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में उपस्थित आम दर्शकों ने रोमांचक फाइनल मैच का जमकर लुत्फ उठाया।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-29 11:56:13

प्रतिकृया दिनुहोस्