कोरोना वायरस से उबरने के बाद यांकीज टीम से जुड़े लुई सेसा

अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल टीम न्यूयॉर्क यांकीज के पिचर लुई सेसा ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को वापसी की। दायें हाथ के 28 साल के खिलाड़ी सेसा को नहीं पता कि वह कोरोना वायरस से कैसे संक्रमित हुए। सेसा अपनी प्रेमिका के साथ एरिजोना में थे और जब ट्रेनिंग बहाल करने के लिए उन्हें न्यूयॉर्क जाना था तब दोनों पॉजिटिव पाए गए।

सेसा ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमण के दौरान उन्हें बुखार नहीं था लेकिन साइनस की समस्या का सामना करना पड़ा। सेसा ने उबरने के दौरान घर पर ही अभ्यास किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ लय में रहने का प्रयास किया।” कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए यांकीज के एक अन्य खिलाड़ी डीजे लीमाहियू भी लगातार दूसरे प्रदर्शनी मैच में खेले।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-21 12:34:32

प्रतिकृया दिनुहोस्