महामारी के सामने कैसे बच्चों की रक्षा करें:विशेषज्ञ

1 फ़रवरी को चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के प्रति महामारी की रोकथाम स्थिति का परिचय दिया। पेइचिंग बाल अस्तपाल के आपात विभाग की निदेशक वांग छ्वेन ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये। साथ ही उन्होंने महामारी के सामने बच्चों की रक्षा करने के बारे में परिचय भी दिया, खास तौर पर छोटे छोटे बच्चों के प्रति।

वांग छ्वेन ने कहा कि बड़े बच्चों के प्रति संरक्षण के तरीके वयस्कों की तरह हैं। पर छोटे बच्चों के प्रति, खास तौर पर शिशुओं के प्रति संरक्षण ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि एक साल से कम शिशुओं के प्रति मास्क पहनना एक उचित तरीका नहीं है। वास्तव में ऐसे बच्चों की रक्षा मुख्य तौर पर निष्क्रिय सुरक्षा है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-08 09:16:35

प्रतिकृया दिनुहोस्