नेपाल में चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, PM केपी ओली के खिलाफ प्रदर्शन तेज

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनकी सरकार इस समय पूरी तरह से चीन की गोद में बैठी हुई है। चीन लगातार नेपाल की जमीन पर कब्जा कर रहा है और वहां की सरकार ने चुप्‍पी साधी हुई है। ऐसे में नेपाली जनता सड़क पर उतर आई है और यहां पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। हालांकि नेपाली सरकार अपने ही लोगों की आवाज को दबाने में लगी हुई है।

चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने नेपाल छात्र संघ (NSU) के नेता नवाज त्रिपाठी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एनएसयू नेताओं ने सोमवार सुबह चीनी दूतावास के सामने "चीनी हस्तक्षेप बंद करो," सीमा पर अतिक्रमण बंद करो" की नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रकाशित तारीख : 2020-09-28 14:13:30

प्रतिकृया दिनुहोस्