रबाडा ने बनाया खास रिकॉर्ड

यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। लेकिन रबाडा ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

इस दौरान उन्होंने अपने आखिरी ओवर में मोहम्मद समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया। रबाडा के अब आईपीएल 2020 में टोटल 29 विकेट हो गए हैं और उन्होंने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पर्पल कैप भी हासिल कर ली है। इसके अलावा रबाडा अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-10 08:35:00

प्रतिकृया दिनुहोस्