मां कुसुम बालिका गृह में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

आज दिनांक 14 फरवरी 2020 को मां कुसुम बालिका गृह में अनाथ आश्रम में धर्मेंद्र सिंह सिन सिन वार ओडेल जाट के नेतृत्व में पुलवामा में हुए शहीदों के उपलक्ष्य  में प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र चौधरी राज्य विधिक प्राधिकरण के सचिव व विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुराधा शर्मा बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं समाज सेविका श्रीमती बबीता शर्माजी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का संस्था सचिव दुष्यंत शर्मा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया व गृह अधिक्षिका श्रीमती अर्चना ने विशिष्ट अतिथि बालकल्याण सदस्य को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद सभी ने 2 मिनट का मौन कर संवेदना व्यक्त की।

श्री राजेंद्र चौधरी ने अनाथ बच्चियों को पुलवामा के हमले में हुए शहीदों की याद करके बच्चों को साहस और वीरता का पाठ पढ़ाया उसके बाद ग्रह का निरीक्षण किया व साफ-सफाई के लिए संस्था की सराहना की अर्चना शर्मा ने सभी आगंतुकों का महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिन सिन वार औडेल जाट ने बच्चियों को कपड़े खाद्य सामग्री हर महीने देने के लिए कहा इस मौके पर अर्चना शर्मा , दुष्यंत शर्मा,  प्रबंधक कविता विनीता शर्मा,  प्रवेंद्र सिनसिनी , रूपेन्द्र गहनौली,  अजय सुनारी, अखिल जाटोली,  गौरव चौधरी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-15 10:39:42

प्रतिकृया दिनुहोस्