ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ ‘अपमान’ : अश्विन

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खास रहा और इसकी वजह सिर्फ भारत की सीरीज जीत नहीं है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टीम की बुरी तरह धज्जियां उड़ाई। फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम के खिलाड़ियों पर कोरोना के नियम तोड़ने का आरोप लगाया। इनका ही नहीं उससे बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सिराज को गालियां तक दी। ऐसे कई मौके आए जब टीम के साथ सही नहीं हुआ, लेकिन इन सब के बावजूद जिस तरह टीम इंडिया ने यह जंग जीत ली। 

लिफ्ट में नहीं मिलती थी मेजबान टीम के साथ जाने की इजाजत

इस सब घटनाओं के अलावा भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो इस दौरे पर कई सवाल खड़े करता है। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में मेजबान टीम के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लिफ्ट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी। भारत के अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात का खुलासा किया है। अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ यूटयूब चैनल पर बातचीत के दौरान ये जानकारी साझा की है। अश्विन ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, ‘सिडनी पहुंचने के बाद उन्होंने हमें कड़े प्रतिबंधों के साथ बंद कर दिया। सिडनी में एक अनोखी घटना हुई। ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक ही बायोबबल में थे। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट में थे, तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लिफ्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी’। उन्होंने कहा, ‘वाकई, उस समय हमें यह बहुत बुरा लगा। हम एक ही बायो बबल में हैं। लेकिन आप लिफ्ट में बैठ जाते हैं और आप एक ही बबल में रहने वाले किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिफ्ट साझा नहीं कर सकते। हमारे लिए इसे पचाना बहुत मुश्किल था’। बता दें कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए थे। उन्होंने गेंद के साथ-साथ सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया था।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-26 08:09:00

प्रतिकृया दिनुहोस्