दूसरा दिन रहा रूट और स्टोक्स के नाम

जो रूट और बेन स्टोक्स की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक आठ विकेट खोकर 555 रन बना लिए हैं। जो रूट ने अपने कैरियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा। दिन का खेल खत्म होने पर जैक लीच छह और डॉम बेस 28 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर किया। रूट के कैरियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है। बेन स्टोक्स ने रूट का बखूबी साथ निभाते हुए 82 रन बनाए। इंग्लैंड ने लंच और चाय के बीच एक विकेट गंवाकर 99 रन जोड़े। 

इंग्लैंड ने लंच के बाद तीन विकेट पर 355 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट ने 156 और बेन स्टोक्स ने अपनी पारी को 63 रन से आगे बढ़ाया। रूट और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हुई। लंबी होती जा रही इस साझेदारी को नदीम ने स्टोक्स को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। स्टोक्स अपनी पारी में 19 रन और जोड़कर टीम के 387 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए। स्टोक्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए ओली पोप ने रूट के साथ मिलकर टी तक इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया। रूट ने चायकाल से पहले ही अपना दोहरा शतक पूरा कर किया। उन्होंने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। रूट छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। रूट का घर से बाहर यह तीसरा दोहरा और पिछले तीन टेस्ट मैचों में दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट ने अपनी पारी को 128 रन से आगे बढ़ाया। स्टोक्स नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड जारी रखा और लंच तक मेहमान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-07 08:26:00

प्रतिकृया दिनुहोस्